मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी समाज ने मनाई बिरसा मुंडा जयंती, पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते निकाली रैली - रैली

आदिवासी समाज के लोग बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती पर जमा हुए और अपने पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीतों को गाते और नाचते हुए रैली निकाली.

आदिवासी समाज ने मनाई बिरसा मुंडा जयंती

By

Published : Nov 16, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 9:14 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में आदिवासी समाज के लोगों ने बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती शुक्रवार को मनाई. इस दौरान सभी वर्ग के लोग स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और अपने पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत-संगीत के साथ एक रैली का आयोजन किया.

आदिवासी समाज ने मनाई बिरसा मुंडा जयंती

समाज के लोगों ने हरदौल बाबा ग्राउंड में आम सभा का भी आयोजन किया. मकड़ाई से आए कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र में पिछड़े हुए आदिवासियों को एकजुट कर आगे बढ़ाया जाए, ताकि हमारे समाज के लोग भी जागरूक हों और शहरी विचारधारा से जुड़ें. अभी तक लोग आदिवासियों को जंगलवासी कहते थे, लेकिन धीरे-धीरे इस तरह के आयोजन और प्रयास से इन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details