मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

9 घंटों के संघर्ष के बाद माने आदिवासी, कलेक्टर ने दिया गांव पहुंचने का आश्वासन - जिला मुख्यालय पर धरना

होशंगाबाद में नर्मदा नदी की सहायक नदी गंजाल मोरंड नदी पर बन रहे संयुक्त बांध के खिलाफ आदिवासियों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया. जिसके बाद देर रात कलेक्टर धनंजय सिंह बघेल आदिवासियों से मिलने पहुंचे.

Adivasis considered after the conflict
Adivasis considered after the conflict

By

Published : Dec 18, 2019, 3:06 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 7:38 AM IST

होशंगाबाद। नर्मदा नदी की सहायक नदी गंजाल मोरंड नदी पर बन रहे संयुक्त बांध के खिलाफ आदिवासियों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया. कलेक्टर कार्यालय के सामने आदिवासी करीब 9 घंटे से अधिक धरने पर बैठ बांध बनने का विरोध-प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद देर रात कलेक्टर धनंजय सिंह बघेल आदिवासियों से मिलने पहुंचे.

कलेक्ट्रेट में आदिवासियों का धरना

नर्मदापुरम संभाग के 3 जिले हरदा, बैतूल और होशंगाबाद की सीमा में नदी की सहायक नदी गंजाल मोरल सिंचाई परियोजना पर 1,860 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण किया जाना है, जिसका नर्मदा विकास प्राधिकरण द्वारा टेंडर निकालकर स्वीकृति जारी कर दी गई है.

कलेक्टर से मिलकर माने आदिवासी

बांध बनने के चलते करीब 23 से अधिक आदिवासी गांव डूबने की आशंका है. इसी आशंका के चलते सैकड़ों की संख्या में आदिवासी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर से लिखित में आश्वासन की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यालय से बाहर गए हुए थे, इसलिए धरना-प्रदर्शन के 9 घंटे बाद प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे.

Last Updated : Dec 18, 2019, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details