मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीना-इटारसी के बीच 130 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेंगी ट्रेनें - होशंगाबाद

नए साल में यात्रियों को भोपाल मण्डल ने सौगात दी है.भोपाल रेल मण्डल के बीना-इटारसी रेल खंड पर ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने की अनुमति रेलवे मुख्यालय से मिल गई है

Trains
ट्रेन

By

Published : Dec 31, 2020, 9:45 PM IST

होशंगाबाद। भोपाल रेल मण्डल के बीना-इटारसी रेल खंड पर ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने की अनुमति रेलवे मुख्यालय से मिल गई है. शुक्रवार से अब इस खण्ड पर एलएचबी डिब्बों के साथ चलने वाली यात्री ट्रेनें जैसे दुरंतो, शताब्दी, राजधानी समेत कई ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाई जाएगी.

रेलवे के प्रभारी पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि नए साल में यात्रियों को भोपाल मण्डल ने सौगात दे दी है. लाल- नीली एलएचबी डिब्बों से चलने वाली गाडिय़ों को स्पीड से चलाने के लिए सभी तकनीकी तैयारियां कर ली है. मण्डल से होकर चलने वाली हाईस्पीड सुपरफास्ट गाडिय़ों, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो से शुरूआत करते हुये कल से 130 किमी. प्रति घंटे की गति से चलाया जाएगा.

इससे पहले बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर अधिकांश यात्री गाडिय़ों को अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा था. एक जनवरी से शताब्दी, दुरंतो, राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनों के बीना-इटारसी रेल खण्ड पर गाडियों गति बढ़ जाने में यात्रा समय की बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details