होशंगाबाद।कोषालय होशंगाबाद द्वारा एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में ईएसएस मॉड्यूल का हैण्ड-ऑन प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में जिला कोषालय और पेंशन अधिकारी राजेश ठाकुर द्वारा समस्त आहरण और संवितरण अधिकारियों-कर्मचारियों को, कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में आ रही कठिनाईयों के मद्देनजर आगामी 6 महीने में रिटायर होने वाले कर्मचारियों की ईएसएस प्रोफाईल पूरा करने के लिए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में ईएसएस मॉड्यूल का हैण्ड-ऑन प्रशिक्षण दिया गया.
एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में ESS मॉड्यूल का प्रशिक्षण - Integrated Financial Management Information Systems
होशंगाबाद कोषालय द्वारा एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में ईएसएस मॉड्यूल का हैण्ड-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को ई-दक्ष केन्द्र की दो पालियों में आयोजित किया गया.
प्रशिक्षण में ईएसएस प्रोफाइल को अपडेट करने जिसमें विशेष रूप से उनकी बैंक डिटेल और नॉमिनी की जानकारी ऑनलाइन भरना, नाम,पता, जन्मतिथि आदि ऑनलाइन अपडेट करने के साथ ही आहरण संवितरण अधिकारी के लॉगिन पर 5 तरह की वरिष्ठता अनुक्रम सूची एडमिन लॉग-इन से बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. जिससे डीडीओ के लॉगिन से जिला पेंशन कार्यालय में पेंशन प्रकरण ऑनलाइन पहुंच सके. बिना विलंब के पीपीओ जारी हो सके. साथ ही समस्त डीडीओ को कर्मचारियों की द्वितीय प्रति सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पासबुक संधारण के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी राजेश ठाकुर, सहायक प्रोग्रामर श्रीमती मधु अग्रवाल सहायक पेंशन अधिकारी बी के वर्मा सहायक कोषालय अधिकारी जेपी सोनकर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.