होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के अंतर्गत पचमढ़ी (Pachmarhi) में अखिल भारतीय बाघ गणना-2021 संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर के संचालक अमिताभ अग्निहोत्री, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वित्त एवं बजट) शुभ रंजन सेन, सतपुड़ा क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति, SFRI, WWF तथा WII देहरादून के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया.
विशेष मोबाइल एप से की जाएगी बाघों की गिनती, पचमढ़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर - training in Satpura Tiger Reserve
अखिल भारतीय बाघ गणना (All India Tiger Census 2022) के लिए पचमढ़ी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वन्य अधिकारियों को मोबाइल एप (Mobile App) के जरिए बाघ गणना की ट्रेनिंग दी गई.
अखिल भारतीय बाघ गणना चार साल में एक बार होती है, इस वर्ष यह गणना अक्टूबर से दिसंबर 2021 के मध्य आयोजित की जाएगी. इस बार की गणना की खासियत ये है कि कागज का उपयोग नहीं किया जाएगा, बल्कि एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से गणना की जाएगी. साथ ही इस वर्ष टाइगर रिजर्व के अलावा अन्य क्षेत्रीय वन मंडलों में चरणबद्ध तरीके से शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य प्राणी गणना पर विशेष बल दिया जा रहा है, इसके परिणामों की जानकारी अगले वर्ष 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस (World Tiger Day) के दिन प्रसारित की जाएगी.
इस प्रशिक्षण में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अतिरिक्त होशंगाबाद, हरदा तथा बैतूल वन मंडल के 32 अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन कर उन्हें मास्टर ट्रेनर अधिकृत किया जाएगा, जो अपने-अपने वन मंडल के अन्य अमले को भी इस मोबाइल ऐप की जानकारी (All India Tiger Census 2021) देंगे. इसके पूर्व वर्ष 2018 में आयोजित की गई बाघ गणना में मध्यप्रदेश में बाघों की कुल संख्या (Tiger State) 526 थी, जोकि इस वर्ष 600 से अधिक होने का अनुमान है.