मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में दिखा भारत बंद का असर, केंद्र सरकार के खिलाफ श्रमिक संगठनों किया विरोध- प्रदर्शन - होशंगाबाद में बंद

पूरे देश में आज ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल की है. होशंगाबाद जिले में भी कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए और श्रमिक संगठनों ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज किया.

trade union strike in hoshangabad
श्रमिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 2:59 PM IST

होशंगाबाद। श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की है. ट्रेड यूनियनों ने सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर नाराजगी जाहिर की है. हड़ताल के चलते सरकारी दफ्तर बंद हैं. कर्मचारी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

कर्मचारियों का मानना है कि, केंद्र सरकार की नीतियां श्रम विरोधी हैं. बैंकिंग सेक्टर में तेजी से निजीकरण किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, सरकार निजीकरण के जरिए पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रजिस्ट्री कराने आए वकील विजेंद्र सिंह ने बताया कि ऑफिस बंद होने की वजह से उनका काम नहीं हो पाया. जिसकी वजह से उन्हें अगले दिन फिर आना पड़ेगा. इस हड़ताल का असर पूरे जिले में हैं. जगह- जगह मजदूर संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 8, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details