होशंगाबाद। जिले के डोलरिया रोड पर ज्यादा वजन होने से ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर रोड के नजदीक खाई में जा गिरी. जिसमें ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली के बीच में फंस गया. जिसके बाद साढ़े 3 घंटे तक रेस्क्यू कर मुश्किल से निकाला जा सका. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साढ़े तीन घंटे तक ट्रैक्टर ट्राली के बीच फंसा रहा ड्राइवर, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला गया - होशंगाबाद न्यूज
होशंगाबाद में एक लोहे की रॉड से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. जिसके बाद रेसक्यू कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. और इलाज के लिये अस्पताल में भेजा गया.
![साढ़े तीन घंटे तक ट्रैक्टर ट्राली के बीच फंसा रहा ड्राइवर, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर निकाला गया Tractor trolley overturned in hoshangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5575959-thumbnail-3x2-img.jpg)
बताया जा रहा है कि ट्रॉली पर अत्यधिक वजन होने के चलते और बारिश होने के चलते सीधा खाई में गिर गई. ट्रॉली में बिल्डिंग मटेरियल के लिए लोहे की रॉड थी. ट्रैक्टर पलटा तो ट्रैक्टर में रखी हुई लोहे की रॉड ड्राइवर के ऊपर आ गई. जिसके बाद पुलिस जवानों और ग्रामीणों के रेस्क्यू ऑपरेशन कर ड्राइवर के ऊपर फंसी हुई रॉड्स को गैस कटर से काट कर अलग किया गया बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित चालक को ट्रैक्टर से निकाल दिया गया है. जिसके बाद एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल का इलाज किया जा रहा है.