होशंगाबाद। सीएम कमलनाथ के आदेश के बाद प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. आलम ये है कि खेत में लगी फसल को भी नष्ट किया रहा है. मामला जिले के सिवनी-मालवा के चंदपुरा गांव का है, जहां पुलिस और राजस्व की टीम ने सरकारी जमीन पर बनी गौशाला को बुलडोजर से और लगभग 10 एकड़ जमीन पर लगी गेहूं की फसल को कल्टीवेटर चलवाकर नष्ट कर दिया. इसके साथ ही अतिक्रमणकारी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार जुर्माने सहित 10 एकड़ फसल पर चलाया ट्रैक्टर - Action against encroachment
होशंगाबाद के सिवनी-मालवा के चंदपुरा गांव का है, जहां पुलिस और राजस्व की टीम ने सरकारी जमीन पर बनी गौशाला को बुलडोजर से और लगभग 10 एकड़ जमीन पर लगी गेहूं की फसल को कल्टीवेटर चलवाकर नष्ट कर दिया. इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
वहीं अतिक्रमणकारी गौतम यादव का कहना है की प्रशासन ने द्वेष की भावना से उन पर कार्रवाई की है. उनकी जमीन के पास और भी सरकारी भूमि है, जिस पर दूसरे लोगों का कब्जा है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
इस कार्रवाई में एसडीएम रविशंकर राय, तहसीलदार दिनेश सांवले, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, महिमा मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. एसडीएम रविशंकर राय ने बताया कि सिवनी मालवा तहसील के भू माफिया की सूची तैयार की है, जल्द ही प्रशासन बड़ी कार्रवाई करेगा. प्रशासन के इस सख्त रवैये से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.