मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन स्थलों पर मिल रहे केवल ऑनलाइन टिकिट, निराश होकर लौट रहे पर्यटक

होशंगाबाद के आजमगढ़ के सेल चित्र पहाड़ियों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन यहां केवल उन्हीं पर्यटकों को आने दिया जा रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन टिकिट बुक किया है. क्योंकि टिकट काउंटर फिलहाल बंद है. जिसके चलते कई पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

tourists-could-not-enter-cell-picture-hills-of-azamgarh-due-to-non-installation-of-app-in-hoshangabad
होशंगाबाद के पर्यटन स्थल पहाड़ियों पर मोबाइल एप्प नहीं होने के चलते बड़ी संख्या मे प्रवेश से नहीं कर पाए पर्यटक

By

Published : Jul 8, 2020, 1:55 AM IST

होशंगाबाद। कोविड-19 महामारी के कारण 17 मार्च से बंद पड़े विंध्य पर्वत माला स्थित आजमगढ़ की ऐतिहासिक सेल चित्र पहाड़िया को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन इस बीच पर्यटन विभाग ने टिकिट काउंटर बंद रखे हैं, केवल ऑनलाइन टिकट ही मिल रहे हैं. जिसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों को टिकिट काउंटर बंद होने के चलते वापस लौटना पड़ रहा है.

होशंगाबाद के पर्यटन स्थल पहाड़ियों पर मोबाइल एप्प नहीं होने के चलते बड़ी संख्या मे प्रवेश से नहीं कर पाए पर्यटक

शैल चित्र आदिमानव काल की याद दिलाते हैं

होशंगाबाद जिले में आजमगढ़ की पहाड़ियां पुरातन काल से ही आकर्षण का केंद्र रही है. यहां मौजूद चट्टानों पर अमिट स्याई से बने चित्र सदियों से पुरातन काल की याद को अपने आप में समेटे हुए हैं. आजमगढ़ की पहाड़ियों के गेट पर पर्यटकों के लिए भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से खोले गए गेट पर सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग और बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

30 पर्यटक वापस लौटे

पहाड़ी पर मौजूद कर्मचारी संजय सिंह ने बताया कि आज कई पर्यटक पहुंचे थे. लेकिन इसमें से करीब 30 पर्यटक पहाड़िया नहीं देख पाए. क्योंकि इनके पास ऑनलाइन टिकिट नहीं थे. हालांकि पर्यटन विभाग ने मोबाइल ऐप के माध्यम से पेमेंट का ऑप्शन खोला हुआ है, लेकिन अधिकतर लोगों के पास पर्यटन विभाग का ऐप नहीं था. जिसके चलते उन्हें पहाड़ियों पर प्रवेश नहीं दिया गया.

पर्यटन विभाग ने दी छूट

कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते यह सुविधा शुरू की गई है, जिसके चलते पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही टूरिस्टों के लिये पर्यटन विभाग ने छूट भी दी जा रही है. 25 रूपये के टिकट को 20 रुपये का कर दिया गया है. वही विदेशी टिकट में भी 50 रुपये की कमी कर 250 रुपये का टिकट अब 200 रुपए कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details