मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tokyo Olympic 2021: भारतीय हॉकी टीम ने पूर्व चैम्पियन अर्जेंटीना को चटाई धूल, सीएम ने दी 'सागर' भर बधाई

भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए अर्जेंटीना के साथ हुआ मुकाबला किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था. ओलम्पिक के इस बेहद अहम मुकाबले में भारत के सामने था पूर्व चैम्पियन अर्जेंटीना जो अपने दम खम के लिए पहचाना जाता है. आखिरी तीन मिनट काफी अहम रहे और बाजी भारत के पक्ष में गई. इस रोमांचक मुकाबले में अहम खिलाड़ी रहा मध्य प्रदेश का लाल विवेक सागर. जिसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है.

India beats Argentina
MP के विवेक को CM ने दी बधाई

By

Published : Jul 29, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 1:41 PM IST

होशंगाबाद।भारतीय टीम ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की पुरुष हॉकी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और होशंगाबाद के विवेक के घर उल्लास से भर गया. विवेक उस युवा ब्रिगेड का अहम सदस्य है जिसने अर्जेंटीना जैसी दमदार टीम को धूल चटा दी.

मैच बेहद रोमाचंकारी थी. आखिरी तीन मिनट में दो गोल कर टीम इंडिया ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित किया. पिछले मैच में स्पेन को हराने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यह महत्वपूर्ण मुकाबला जीता. अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारत की ‘युवा ब्रिगेड’ ने इस जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई और भारत को हॉकी में चार दशक बाद ओलंपिक पदक जीतने के और करीब पहुंचा दिया.

ये वही टीम है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1-7 से हराया था तो चौतरफा निंदा हो रही थी. उम्मीद नहीं थी कि भारत के ये रणबांकुरे ऐसी धमाकेदार वापसी करेंगे. पहले इनके समने स्पेन घुटने टेकने को मजबूर होगा और उसके बाद क्वार्टर फाइनल की राह तुक्के पर नहीं फाइनल करेंगे.

Last Updated : Jul 29, 2021, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details