मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tokyo Olympic: होशंगाबाद के विवेक ने गोल कर बनाई बढ़त, टीम इंडिया ने अर्जेंटीना पर दर्ज की शानदार जीत - होशंगाबाद का विवेक सागर

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइन में जगह बना ली है. मैच के शुरुआत में होशंगाबाद के विवेक सागर ने पहला गोल कर अर्जेंटीना पर दबाव बनाया था. मैच के आखिरी 3 मिनट में भारत ने 2 गोल करके मैच 3-1 से जीत लिया.

होशंगाबाद के विवेक ने गोल कर बनाई बढ़त
होशंगाबाद के विवेक ने गोल कर बनाई बढ़त

By

Published : Jul 29, 2021, 5:08 PM IST

होशंगाबाद। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में अर्जेन्टीना के खिलाफ हॉकी के अहम मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना पर 3 -1 से जीत दर्ज की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गोल करने वाले होशंगाबाद के विवेक सागर और इंडिया टीम को बधाई दी है. पूरे देश की निगाहें भारतीय टीम की जीत पर थी. इस जीत के साथ भारत ने ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

विवेक सागर के घर में खुशी का माहौल

इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ी विवेक सागर के घर में इस समय खुशी का माहौल है. होशंगाबाद समेत पूरे देश की निगाहे भारत के इस मैच पर थी. नर्मदांचल के विवेक ने जैसे ही मैच में गोल दागा देशभर में खुशी का माहौल हो गया. होशंगाबाद के विवेक सागर का ओलंपिक में यह पहला गोल है. इटारसी के ग्राम चांदौन में रहने वाले विवेक पहली बार ओलंपिक में खेल रहे हैं. इंटरनेशनल स्तर पर विवेक की उस उपलब्धि से उनके परिवार के सदस्य काफी खुश हैं.

टीम इंडिया लेकर आएगी गोल्ड

लाखों देशवासियों की तरह ही विवेक का परिवार का भी सपना है कि इस बार भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में गोल्ड मैडल लेकर आए. अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार जीत के बाद देशवासियों, नर्मदापुरम के वासियों और विवेक के परिवार की उम्मीदें बढ़ गई है. विवेक के पिता रोहित प्रसाद, मां कमला और भाई विद्यासागर का सपना है कि उनका बेटा देश के लिए गोल्ड मैडल लेकर आए.

सीएम ने ट्वीट कर जताई खुशी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर होशंगाबाद के विवेक सागर और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा है कि होशंगाबाद के बेटे विवेक सागर के गोल से भारत की जीत सुनिश्चित हुई. सीएम ने विवेक सागर और टीम इंडिया को बधाई के साथ विजय रथ को अविराम चलने की शुभकामनाएं दी है.

स्थानीय विधायक ने की इनाम की घोषणा

इधर विवेक की उपलब्धि पर इनामों की घोषणा होना शुरू हो गई है. सोहागपुर के विधायक विजयपाल सिंह ने विवेक को 21 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. विधायक विजयपाल सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में गोल दागकर विवेक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विवेक ने होशंगाबाद जिले और सोहागपुर विधानसभा का नाम रोशन किया है.

टीम इंडिया लेकर आएगी गोल्ड

विवेक के नाम कई अवॉर्ड्स

विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 2019 में 'हॉकी स्टार्स अवार्ड्स' में विवेक को 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. हौसले और अपने लक्ष्य को पाने की ललक ने उन्हें भारतीय हॉकी टीम में जगह दिलाने में मदद की. विवेक सहित पूरी हॉकी टीम इस बार ओलंपिक में बेहतर प्रर्दशन कर भारत को गोल्ड मैडल दिलाने का सपना लेकर टोक्यो गई है.

Tokyo Olympic 2021: भारतीय हॉकी टीम ने पूर्व चैम्पियन अर्जेंटीना को चटाई धूल, सीएम ने दी 'सागर' भर बधाई

विवेक सागर की उपलब्धियां

विवेक हॉकी की ओलंपिक टीम में चुने जाने से पहले कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2018 में फोर नेशंस टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैम्पियन्स ट्रॉफी, यूथ ओलम्पिक, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, एशियन गेम्स और साल 2019 में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. विवेक सागर को 'यूथ-ओलम्पिक' में 'बेस्ट-स्कोरर' और 'फाइनल सीरीज भुवनेश्वर' में 'बेस्ट जूनियर प्लेयर अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है. एशियाड 2018 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली भारतीय टीम में शामिल मिडफिल्डर हॉकी खिलाड़ी विवेक अब तक 62 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details