मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन अलग-अलग दाल मिलों पर छापेमार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में दाल जब्त - Hoshangabad

लंबे अर्से के बाद शहर की दाल मिलों पर हुई इस औचक कार्रवाई से दाल कारोबारियों में हड़कंप मच गया. जिले की दाल मिलों पर हुई ये कार्रवाई अब तक की बड़ी कार्रवाईयों में एक माना जा रहा है.

guerrilla action on pur
तीन अलग-अलग दालमिलों पर मारा छापा

By

Published : Jan 8, 2020, 1:33 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 7:25 AM IST

होशंगाबाद। कमलनाथ सरकार के ''शुद्ध को लेकर युद्ध अभियान'' के चलते पिपरिया में तीन अलग-अलग दाल मिलों पर एसडीएम सहित जिला खाद्य विभाग एवं कृषि विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. लंबे अर्से के बाद शहर की दाल मिलों पर हुई इस कार्रवाई से दाल कारोबारियों में हड़कंप मच गया. दाल मिलों में अनियमितता पाए जाने के बाद जब्ती की कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया.

तीन दाल मिलों पर छापा

प्राथमिक जांच में जिंदल फूड्स मिल पर करीब 26 लाख रुपये कीमत की पैकड मूंग दाल जब्त की गई जो कि प्राथमिक जांच में गलत पायी गई. वहीं दालमिल से करीब 21 सौ लीटर लूज़ सरसो ऑयल भी जब्त किया गया, जो कि बिना किसी लेवल ब्रांड के इंदौर से ट्रांसपोर्ट होना पाया गया. साथ ही माहेश्वरी दालमिल से भी 50 किलोग्राम की 102 बोरी चना दाल जप्त की गई है.


इसी तरह माहेश्वरी दाल मिल से भी खाद्य विभाग ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम को ध्यान में रखते हुए दाल की शुद्धता, गुणवत्ता व ट्रेडमार्क की जांच के लिए सेंपल लिये गए हैं. इस कार्रवाई में कृषि उपज मंडी विभाग की ओर से भी दालमिलो में स्टॉक सम्बंधित जांच भी की जा रही है.


जिले की दाल मिलों पर हुई ये कार्रवाई अब तक की बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है वहीं जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस तरह की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशन में जिले भर में आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Jan 8, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details