मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीना चौकसे आत्महत्या मामला: 16 दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया बयान, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च - होशंगाबाद

टीना चौकसे आत्महत्या मामले में 16 दिन बाद भी नहीं हुए बयान दर्ज, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

कैंडल मार्च

By

Published : Feb 22, 2019, 3:40 PM IST

होशंगाबाद। 7 फरवरी को टीना चौकसे आत्महत्या मामले में आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे लोग सड़कों पर उतर कैंडल मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोगों ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि टीना ने शादी के 2 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी.

टीना चौकसे की शादी पिछले साल दिसंबर में सुकता निवासी रोहित राय से हुई थी. रोहित के पिता लखन लाल राय बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर हैं और उन पर पुलिस पर जांच रुकवाने को लेकर राजनैतिक दबाव बनाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं टीना चौकसे के परिजन इसे आत्महत्या नहीं हत्या बता रहे हैं. ससुराल पक्ष पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

कैंडल मार्च

परिजनों का कहना है कि पुलिस बीजेपी के राजनीतिक दबाव में काम कर रही है. इस कारण घटना के 16 दिन बाद भी अभी तक किसी के बयान नहीं दर्ज किए गए हैं. इसके विरोध में परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details