होशंगाबाद। सतपुडा टाइगर रिजर्व के बीच से पचमढ़ी जाने वाले रास्ते पर पगारख बारीआम क्षेत्र के नजदीक एक टाइगर सड़त टहलता देखा गया है. बाघ करीब 10 मिनट तक रोड पर चलता रहा, इस दौरान रास्ते से गुजर रहे पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.
सड़क पर घूमता दिखा टाइगर, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद - टाइगर रिजर्व पार्क मध्यप्रदेश
पचमढ़ी जाने वाले रास्ते पर पगारख बारीआम क्षेत्र के नजदीक पर्यटकों को एक टाइगर सड़क पर टहलता नजर आया. जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
लॉकडाउन के बाद मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व पार्क खुल गए हैं. हिल स्टेशन पचमढ़ी को भी अनलॉक कर दिया गया है. यहां अब सैलानी पहुंचने लगे हैं. पचमढ़ी जा रहे कुछ सैलानियों का सामना रास्ते में टाइगर से हुआ है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पचमढ़ी एसडीओ संजीव शर्मा ने बताया कि, रात में टूरिस्ट पचमढ़ी आ रहे थे. इसी दौरान पगारा और बारीआम के बीच सड़क पर एक बड़ा टाइगर आ गया. टाइगर वाहन के आगे-आगे चलने लगा. इसके बाद वो सड़क किनारे के जंगलों में चला गया. उन्होंने बताया कि, लॉकडाउन के बाद पचमढ़ी में सैलानियों का प्रवेश शुरू हुआ है. लॉकडाउन में सड़क पर वाहनों का आवागमन लगभग बंद रहा है. इस कारण वन्य प्राणी सड़क पर आ रहे हैं.
वन विभाग ने टाइगर की जानकारी लगते ही, कर्मियों को इस क्षेत्र में तैनात कर दिया है, जो लगतार नजर बनाए हुए हैं. जिससे बाघ पर नजर रखी जा सके, हालांकि टूरिस्ट प्वॉइंट खोल दिए गए हैं, लेकिन अभी तक पर्यटककों की आवाजाही नहीं होने के चलते सड़कों पर ट्रैफिक बहुत कम है, ऐसे में जंगली जानवर जंगलों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ रहे हैं.