मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को लंबे वक्त के बाद हुआ बाघ का दीदार, चेहरे पर छाई मुस्कुराहट - सतपुड़ा टाईगर रिजर्व होशंगाबाद

सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में काफी दिनों बाद मढ़ई में बाघ देखने को मिला है, काफी समय से यहां आने वाले पर्यटकों को टाईगर के दीदार नहीं होने से मायूस लौटना पड़ा था. लेकिन यहां आये पर्यटकों को जंगल सफरी के दौरान टाईगर देखने को मिला.

Tiger shown to tourists
पयर्टकों को दिखा बाघ

By

Published : Oct 25, 2020, 9:48 PM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर का सतपुडा टाइगर रिजर्व एक अक्टूबर को खुल चुका है, लेकिन पर्यटकों की संख्या बहुत कम दिखाई दे रही है. कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटक यहां आने में डर रहे हैं और जो पर्यटक यहां पर आते हैं. उन्हें बिना टाइगर देखे मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है. वहीं काफी दिनों बाद मढ़ई में बाघ देखने को मिला है.

बाघ

पिछले कई दिनों से यहां आने वाले पर्यटकों को टाईगर के दीदार नहीं होने से मायूस लौटना पड़ा था. जिससे पर्यटकों में काफी निराशा थी.रविवार को पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे तभी सामने से टाइगर दिखाई दिया, जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए और अपने मोबाइल के कैमरे में उसे कैद किया. कुछ देर तक टाइगर उनके सामने रहा और चलते चलते जंगलों में ओझल हो गया.

टाईगर के दीदार से पर्यटक खुश

जंगल में सफारी के दौरान टाईगर दिखाई देने से पर्यटकों खुश हुए. बताया जा रहा है काफी समय के बाद जंगल में पर्यटकों को टाईगर दिखाई दिया है. उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा टाईगर रिजर्व एक अक्टूबर से सैलानियों के खोल तो दिया गया था लेकिन यहां पहुंचे पर्यटकों को इससे पहले जंगल की सफारी के दौरान छोटे बड़े जंगली जानवर तो दिखते थे लेकिन टाईगर देखने नहीं मिलता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details