होशंगाबाद। सोहागपुर का सतपुडा टाइगर रिजर्व एक अक्टूबर को खुल चुका है, लेकिन पर्यटकों की संख्या बहुत कम दिखाई दे रही है. कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटक यहां आने में डर रहे हैं और जो पर्यटक यहां पर आते हैं. उन्हें बिना टाइगर देखे मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है. वहीं काफी दिनों बाद मढ़ई में बाघ देखने को मिला है.
पिछले कई दिनों से यहां आने वाले पर्यटकों को टाईगर के दीदार नहीं होने से मायूस लौटना पड़ा था. जिससे पर्यटकों में काफी निराशा थी.रविवार को पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे तभी सामने से टाइगर दिखाई दिया, जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए और अपने मोबाइल के कैमरे में उसे कैद किया. कुछ देर तक टाइगर उनके सामने रहा और चलते चलते जंगलों में ओझल हो गया.