होशंगाबाद। विश्व हिंदू परिषद नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या का मामला राजनीतिक गलियारों में सुर्खिया बनता जा रहा है. आरोपियों की से गठजोड़ के गंभीर आरोप लगने के बाद शहर की स्टेशन रोड थाना टीआई सतीश अनुमान पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.
एसपी ने टीआई सतीश की जगह अब टीआई अजय तिवारी को थाने की कमान दी है. एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते टीआई को लाइन अटैच किया गया है. टीआई के साथ हत्या के मुख्य आरोपी की फोटो सोशल साइट पर वायरल हो रही थी. जबकि मृतक युवक के परिवार ने भी टीआई पर आरोपी का साथ देने का आरोप लगाया था. घटना के चार दिन बाद भी टीआई आरोपी तक नहीं पहुंच पाए जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.