मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: कोतवाली थाने के टीआई सहित 9 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव - Hoshangabad ti corona positive

होशंगाबाद में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोतवाली थाने के टीआई समेत कुल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

TI Corona positive of Kotwali police station hoshangabad
कोतवाली थाना के टीआई सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 16, 2020, 3:47 PM IST

होशंगाबाद। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कोतवाली थाने के टीआई समेत कुल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इटारसी में सबसे अधिक 24, होशंगाबाद के 2 और सोहागपुर में 1 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. लगातार लोगों के सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया गया है. अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज ट्रैवलिंग हिस्ट्री से जुड़े हुए ही सामने आ रहे हैं.

बता दें कि, कोतवाली थाना प्रभारी का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब है. 6 जुलाई के बाद से ही वो अपने घर पर आराम कर रहे थे. टीआई की ट्रैवल हिस्ट्री में पाया गया कि, वो अपने भाई की शादी के लिए भोपाल के जहांगीराबाद स्थित घर पर गए थे. शादी से आने के बाद 6 जुलाई को थाने में आमद दी थी, तभी से टीआई का स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ था और घर पर आराम कर रहे थे. इसी के चलते उनका सैंपल दिया गया. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनसे संबंधित सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details