MP में आकाशीय बिजली का कहर, 4 जिलों में 7 लोगों सहित कई जानवरों की मौत - नर्मदापुरम में भारी बारिश
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, सागर, रायसेन और बैतूल जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जानवर भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. सागर में ओलावृष्टि की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर ने तत्काल सर्वे दल गठित कर 3 दिन के अंदर में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
एमपी आकाशीय बिजली से 7 लोगों की मौत
By
Published : Mar 18, 2023, 6:48 AM IST
नर्मदापुरम/सागर/ रायसेन/बैतूल।मध्य प्रदेश में बारिश, आंधी-तूफान का कहर जारी है.नर्मदापुरम के केसला ब्लाक के दौड़ी झुनकर और चनागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण सहित कुछ बकरा बकरियों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत दौड़ी झुनकर छन्नूलाल उइके खेत में कार्य कर रहे थे, उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. इसके अलावा समीपस्थ चनागढ़ में भी आकाशीय बिजली गिरने से 30 से 35 बकरियों की मौत हो गई है.
रायसेन में दो व्यक्तियों की मौत: रायसेन जिले में शुक्रवार देर शाम शुरू हुई तेज बारिश के बीच गैरतगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सोडरपुर और रजपुरा में आसमानी बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, वहीं 5 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले रजपुरा निवासी पप्पू साहू एवं सोडरपुर निवासी इंद्रजीत विश्वकर्मा की मौत हो गई है. पप्पू शुक्रवार की दोपहर खेत में काम करने गया हुआ था इसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई बिजली की चपेट में आने से युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई. वही ग्राम सोडरपुर में तेज आंधी तूफान के चलते किसानों ने अपनी फसल निकालने के लिए ट्रेसिंग तेज कर दी इसी दौरान सोडरपुर में किसान इंद्रजीत विश्वकर्मा थेसिंग कर रहा था, उसी समय बिजली गिरने से किसान को गंभीर हालत में गैरतगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
बैतूल में 2 बुजुर्ग सहित कई जानवरों की मौत:बैतूल जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. जिले के अलग अलग क्षेत्रों में घटी घटना में 2 बुजुर्ग 2 बैल और 32 बकरियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. घोड़ाडोंगरी तहसील के गोलाईबुजुर्ग गांव में मवेशी चराने गए बुजुर्ग विष्णु मर्सकोले आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. वहीं शाहपुर थाना क्षेत्र के भौरा के पास अपनी झोपड़ी में बैठे बुजुर्ग परसू भलावी की झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उनकी मौत हो गई. जामुनढाना में पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, इस दौरान पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठी बड़ी संख्या में बकरियों में से 32 बकरियों की मौत हो गई.
सागर में दो मजदूरों की मौत: सागर जिले के जैसीनगर के हड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है और दूसरा मजदूर घायल हो गया है. ओलावृष्टि की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर ने तत्काल सर्वे दल गठित कर 3 दिन के अंदर में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, जैसीनगर थाना इलाके के हड़ा गांव में खेत पर मजदूर सरवन पटेल (40) और रामप्रसाद पटेल (55) मसूर फसल की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक से मौसम बदला और तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली खेत पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से सरमन और रामप्रसाद गंभीर घायल हो गए, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और दोनों घायलों को जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां सरवन पटेल की मौत हो चुकी थी, वहीं घायल रामप्रसाद को सागर रेफर किया गया है.