होशंगाबाद।इटारसी के एक सोशल ग्रुप के माध्यम से चलाए जा रहे रोटी बैंक को बने तीन साल पूरे हो चुके हैं. यह ग्रुप रोजाना रात 9 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच जाता है और गरीब असहायों को खाना खिलाता है. यह काम पिछले तीन साल से बिना किसा रुकावट के लगातार चला आ रहा है.
रोटी बैंक बना गरीबों-असहायों के लिए बड़ा सहारा, तीन साल पहले हुई थी स्थापना - A social group of itarsi
होशंगाबाद के इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर में गरीबों को रोटी खिलाने वाले रोटी बैंक को बने तीन साल हो चुके हैं. बीते तीन साल से यह रोटी बैंक लगातार समाज की सेवा कर रहा है.
![रोटी बैंक बना गरीबों-असहायों के लिए बड़ा सहारा, तीन साल पहले हुई थी स्थापना Three years of Itarsi bread bank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5633431-thumbnail-3x2-img.jpg)
रोटी बैंक के हुए तीन साल
रोटी बैंक बना गरीबों-असहायों के लिए बड़ा सहारा
यह रोटी बैंक करीब 300 रोटी रोजाना लोगों में बांटता है. साथ ही शहर के लोग भी अपने खुशियों के पल को बढ़ाने के लिए इस ग्रुप को सहयोग भी करते हैं और खुद भी इनके साथ आकर गरीबों को खाना खिलाते हैं.