होशंगाबाद। इटारसी नगर में प्रतिबंधित गतिविधयों को छोड़कर सशर्त दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है. 65 दिन बाद खुली बाजार की दुकानें में अनियमितता मिलने पर तीन दुकानों को सील कर दिया.
होशंगाबाद: इटारसी में बाजार खुलते ही तीन दुकानें सील, नियमों का हो रहा था उल्लंघन - इटारसी में नियमों का उल्लंघन
होशंगाबाद के इटारसी में पहले दिन बाजार खुलने पर नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकानों को बंद करवा दिया गया.
आज से इटारसी बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते तीन दुकानों को पहले दिन ही सील कर दिया गया. आदेशों के परिपालन में आज अनुविभाग इटारसी में बाजार क्षेत्र का नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, राजस्व निरीक्षक टोप सिंह राजपूत एवं पटवारी दल द्वारा निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान एक पान दुकान हरी कलेक्शन और पेराडाइस इलेक्ट्रानिक को फेस मास्क, फेस कवर, फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करना नही पाये जाने पर तत्काल बंद करवा दिया गया.