मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद की blackmailer पुलिस: महिला के साथ मिलकर बिछाते थे 'हसीन जाल',  3 सस्पेंड, महिला भी अरेस्ट - three policemen suspended

होशंगाबाद में हनीट्रैप के जाल का खुलासा हुआ है, आरोपी पहले झांसा देकर पीड़ितों को होटल में बुलाते थे और फिर वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर मोटी रकम ऐंठते थे.फिलहाल महिला आरोपी को अरेस्ट करने के बाद एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच जारी है.

महिला के साथ मिलकर पुलिसकर्मी करते थे blackmailing
महिला के साथ मिलकर पुलिसकर्मी करते थे blackmailing

By

Published : Jun 24, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 1:06 PM IST

होशंगाबाद। जिले में हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में रक्षक ही भक्षक निकले हैं यानि पुलिसकर्मियों पर ही हनीट्रैप गैंग चलाने और भोले-भाले लोगों को फंसाने का आरोप लगा है. मामले में हनीट्रैप का जाल बिछाने की आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

होशंगाबाद में Honeytrap, 3 सस्पेंड, आरोपी महिला भी अरेस्ट

ये है पूरा मामला

फरियादी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि सलकनपुर की एक महिला ने पहले दोस्ती की फिर जब वो बाइक खरीदने होशंगाबाद जा रहा था तो वो भी साथ होशंगाबाद आई और प्यार दिखाकर एक होटल में ले गई, कुछ समय बाद तीन पुलिसकर्मी आए, जिनसे महिला ने मेरी शिकायत की और पुलिस वाले थाने ले जाने की धमकी देने लगे और फिर मामला रफा- दफा करने की बात करने लगे और मोटी रकम मांगने लगे, इस दौरान मेरे पास बाइक खरीदने के 80 हजार रुपये रखे हुए थे, वो पुलिस वालों ने ले लिए, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका, पुलिसकर्मी आगे भी ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगे, जिससे परेशान होकर मैने पुलिस थाने आकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक के अलावा जिले के शांति नगर का एक शख्स और सामने आया है, जो इस हनीट्रैप गैंग का शिकार हुआ, उसने भी इन सभी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है और न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल एसपी संतोष गौर ने सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.जबकि आरपी महिला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

हनीट्रैप का जाल बुनकर फंसाती थी महिला

भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप का जाल बुनकर फंसाने वाली महिला आरोपी सलकनपुर की रहने वाली है, जिसे पुलिस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार कर लिया है. और सलाखों के पीछे भेज दिया है.पुलिस आगे भी महिला आरोपी से पूछताछ कर सकती है.


हनीट्रैप केस में इंदौर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, नहीं होगी सीबीआई जांच


प्यार का जाल बिछाकर लोगों को फंसाते थे सभी
युवक ने शिकायत में बताया है कि मंडीदीप की रहने वाली आरोपी पैसे वाले पुरुषों को अपने जाल में फंसाती थीं और करीबी बढ़ने पर उन्हें होशंगाबाद बुलाकर होटल का रूम बुक कर वहां ले जाती थी, साथ ही मौका देखकर अपने साथ वीडियो बना लेती थी और तीनों पुलिस कर्मियों को होटल में बुला लेती थी, जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मी भी जांच के नाम पर उस रूम में पहुंच जाते थे और महिला के साथ वाले पुरुष को डरा धमकाकर उससे मोटी रकम ऐंठते थे, बता दें कि कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई जय नलवाया, आरक्षक मनोज वर्मा और प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी, आरोपी महिला के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने की गैंग चला रहे थे.


Honeytrap: फेसबुक पर पहले भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर किया ये काम


पुलिस ने क्या कहा ?
इस हनीट्रैप केस में होशंगबाद एसपी संतोष गौर का कहना है कि मामला सामने आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों की संदिग्धता को लेकर जांच की गई, प्रारंभिक जांच में तीनों पुलिसकर्मियों की भूमिका पाई गई. जिसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही आगे भी जांच की जा रही है और जांच में जैसे जैसे आगे खुलासा होगा उस आधार पर भी तीनों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन एसपी ने फिलहाल सेक्स रैकेट चलाने की आशंकाओं को खारिज किया है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details