होशंगाबाद। शहर में बुधवार का दिन हादसों का रहा. 24 घंटे के अंदर होशंगाबाद में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों ही मामलों की जांच शुरु कर दी है.
होशंगाबाद में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत, युवक का 'काल' बनकर आई बस - बुधवार
बुधवार को होशंगाबाद में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों ही मामले शहर के अलग-अलग हिस्सों के हैं. पुलिस ने तीनों मामलों की जांच शुरू कर दी है.
मालाखेड़ी गांव के रहने वाले विनय कुमार वर्मा को शराब के नशे में सिर पर चोट लग गई थी. चोट गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई. दूसरा मामला 45 साल के भागीरथ यादव का है जो कि पेड़-पौधों की नर्सरी में काम करता था, काम करते हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई.
तीसरी मौत 17 साल के युवक की हुई जो कि मैरिज गार्डन में काम करता था. वो रात को गार्डन के बाहर ही सो गया था. इस दौरान वहां से गुजर रही बस उसे कुचलते हुए चली गई. हादसे में युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस तीनों ही मामलों की तफ्तीश शुरु कर दी है.