मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से इटारसी में तीन लोगों की मौत, 21 नए मरीज मिले

इटारसी में रविवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई तो वहीं 21 मरीज संक्रमित मिले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Three people died from Corona in Itarsi
इटारसी में कोरोना से तीन लोगों की मौत

By

Published : Sep 13, 2020, 11:51 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई. वहीं रविवार को 21 मरीज संक्रमित मिले हैं. लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. रविवार को एक साथ तीन मरीजों की मौत की खबर आयी है. इनमें पुरानी इटारसी, गांधीनगर और सोनासांवरी के मरीज शामिल हैं.

सोनासांवरी के मरीज को आज ही चिरायु अस्पताल रेफर किया था, जिसकी गेट पर पहुंचते ही मौत हो गयी. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके शिवानी ने बताया कि कुल 21 पॉलिटिव मरीज आज सामने आये हैं और तीन की मौत हुई है.

इसके अलावा आज तीन और गंभीर मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. एक मरीज को रात में और रेफर किया जा सकता है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के एक शिशु रोग विशेषज्ञ का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित मिला हैं. अस्पताल का स्टॉफ भी अब कोरोना की चपेट में आ रहा है.

आज ही यहां के चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. डॉ. शिवानी ने बताया कि चार स्टॉफ मेंबर में तीन नर्स हैं और एक वार्डबॉय है. ऐसे में काम करना काफी मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details