होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमित तीन नये मरीज मिले हैं, जिसमें कलेक्ट्रेट के नजदीक कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर ताला डाल दिया है. साथ ही आस पास के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.
शहर के बांके बिहारी कॉलोनी वार्ड नंबर 12, बाबई रोड होशंगाबाद और व्यास गली कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 8 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, पॉजिटिव मरीजों के घर को एपीसेंटर घोषित करते हुए इन घरों से एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इससे सटे एक किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है.