होशंगाबाद। सिवनी मालवा के समीपस्थ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आयपा गांव में रेत के विवाद को चलते तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, छह आरोपियों के द्वारा खेत में पानी दे रहे युवक को पहले लाठी और पाइप से पीटा जब युवक बेहोश हो गया तो उसे आरोपी ट्रैक्टर से बांध रहे थे. तभी उसका भाई आ गया और आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी और दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर से बांध कर खेत से घर तक घसीटकर लेकर आये. घर पर दोनों भाईयों सहित उनके एक बच्चे को भी पीटने के बाद घर के सामने लिटा कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपियों ने युवक की मां को सामने ही कल्टीवेटर से बांध दिया और मां के सामने ही तीनों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
चार आरोपियों ने किया थाने में सरेंडर