मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां को कल्टीवेटर से बांधा और फिर उसी के सामने कर दी ट्रैक्टर चढ़ाकर तीन बेटों की हत्या - रेत के विवाद को चलते तीन लोगों की हत्या

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के पास ग्राम आयपा में रेत के विवाद को चलते तीन लोगों की नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Three members of a family were murdered Hoshangabad
ट्रैक्टर चढ़ाकर बेटों की हत्या

By

Published : Nov 28, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 9:04 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा के समीपस्थ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आयपा गांव में रेत के विवाद को चलते तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

विवाद में बेरहरमी से हत्या

दरअसल, छह आरोपियों के द्वारा खेत में पानी दे रहे युवक को पहले लाठी और पाइप से पीटा जब युवक बेहोश हो गया तो उसे आरोपी ट्रैक्टर से बांध रहे थे. तभी उसका भाई आ गया और आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी और दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर से बांध कर खेत से घर तक घसीटकर लेकर आये. घर पर दोनों भाईयों सहित उनके एक बच्चे को भी पीटने के बाद घर के सामने लिटा कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपियों ने युवक की मां को सामने ही कल्टीवेटर से बांध दिया और मां के सामने ही तीनों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.


चार आरोपियों ने किया थाने में सरेंडर

हत्या की इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद चार आरोपी ट्रैक्टर से थाने पहुंच गए, जिससे वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में थाने का पुलिस बल सहित एसडीओपी मौके पर पहुंचे, जहां एक ही परिवार के तीन शव पड़े हुए थे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल की टीम का इंतजार किया जा रहा है. मृतक में एक नाबालिक बालक सहित कुल तीन लोगों की हत्या की गईं है, जिसमें कुंवर सिंह ( 30 साल ), राजेन्द्र यदुवंशी ( 39 साल ) समेत 12 साल के आयुष कुमार यदुवंशी शामिल हैं.

देर रात रेत को लेकर हुई थी फायरिंग

बीती रात भी घटनास्थल से रेत के चलते को दो बीजेपी नेताओं के द्वारा ग्राम ग्वाड़ी में लगभग 15 राउंड फायरिंग की गई थी, और ये मामला भी रेत से ही जुड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार की माने तो उनके द्वारा पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Last Updated : Nov 28, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details