मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के तीन सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव - family of rpf worker

होशंगाबाद में कल कोरोना संक्रमित आरपीएफ के रिटायर्ड कर्मचारी के परिवार के तीन लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है.

corona positive
कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 9, 2020, 8:55 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला एक बार फिर से बढ़ने लगा हैं. कोरोना संक्रमित आरपीएफ का रिटायर्ड कर्मचारी के परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.तीनों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने बताया कि सभी मरीजों को फिलहाल इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने बताया, गुरूवार को कोरोना रिपोर्ट में कल पॉजिटिव पाए गए रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी की पत्नी, बेटा और बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कल रिटायर्ड आरपीएफ कर्मचारी की रिपोर्ट आने के बाद आज तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इनके संपर्क में आये लोगों को चिह्नित करने में जुट गया.

इटारसी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में हडकंप मच गया है. इटारसी में जहां मरीज बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडा रहे हैं. शहर में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. प्रशासन को इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना होगी वर्ना कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details