मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल से रिहा होते ही कांग्रेस नेता पर तीन थानों में केस दर्ज - होशंगाबाद में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

एमपी के होशांगाबाद में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल पर तीन अलग अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. तीनों मामले कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने के चलते दर्ज हुए हैं.

pushpraj patle
पुष्पराज पटेल

By

Published : Apr 4, 2021, 4:09 PM IST

होशंगाबाद। महिला अधिकारी से अभद्रता के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुए पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल पर जिले के तीन अलग-अलग थानों में कोविड गाइडलाइन तोड़ने के मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय जेल से बाहर निकलने पर पुष्पराज का जगह-जगह स्वागत किया गया था. कांग्रेस में उनकी वाहन रैली भी निकाली थी.

महिला अधिकारी से की थी अभद्रता.

तीन थानों में दर्ज हुआ मामला
पुलिस के मुताबिक पुष्पराज पटेल पर पहला मामला कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर और जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर मामला दर्ज किया गया है. दूसरा मामला बाबई थाने में 300 लोगों से अधिक भीड़ इकट्ठा करने व कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई, धारा 144 लागू

इसके अलावा तीसरा मामला पिपरिया के स्टेशन रोड थाने में पुष्पराज पटेल, रमेश पटेल, नितिन पटेल, सचिन शर्मा, प्रतीक शर्मा, गोपाल फहीम खान पर मामला दर्ज किया गया. सभी पर भारी भरकम भीड़ एकत्रित करने का आरोप है. बता दें कि कलेक्टर धनंजय सिंह ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होशंगाबाद जिले में धारा 144 लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details