होशंगाबाद। महिला अधिकारी से अभद्रता के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुए पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल पर जिले के तीन अलग-अलग थानों में कोविड गाइडलाइन तोड़ने के मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय जेल से बाहर निकलने पर पुष्पराज का जगह-जगह स्वागत किया गया था. कांग्रेस में उनकी वाहन रैली भी निकाली थी.
तीन थानों में दर्ज हुआ मामला
पुलिस के मुताबिक पुष्पराज पटेल पर पहला मामला कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर और जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर मामला दर्ज किया गया है. दूसरा मामला बाबई थाने में 300 लोगों से अधिक भीड़ इकट्ठा करने व कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज किया गया है.