होशंगाबाद।प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में ट्रेन यात्रियों से जबरन वसूली करने वाली दो महिला और तीन किन्नर को RPF ने सर्चिंग के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल की है. RPF ने सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
RPF ने चलाया सर्च अभियान, यात्रियों से पैसे वसूलते पकडे़ गए तीन किन्नर - ट्रेन यात्रियों से जबरन वसूली करने वाली दो महिला और तीन किन्नर गिरफ्तार
होशंगाबाद के इटारसी रेलवे जंक्शन में RPF ने सर्चिंग के दौरान तीन किन्नर और दो महिलाओं को यात्रियों से पैसे वसूलते हुए और पांच अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा है.
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भोपाल विवेक सागर के निर्देशन और सहायक सुरक्षा आयुक्त इटारसी के मार्गदर्शन में इटारसी स्टेशन से आने-जाने वाली गाड़ियों में निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने टीम का गठन कर किन्नरों और मांगने वाली महिलाओं के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें टीम ने तीन किन्नर और दो महिलाओं को यात्रियों से पैसे वसूलते हुए पकड़ा. साथ ही पांच अनाधिकृत वेंडरों को खाद्य सामग्री बेचते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार किया है.
RPF टीआई देवेन्द्र कुमार ने जब से इटारसी थाने का चार्ज लिया है, तब से वेंडरों और किन्नरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई है. जिसके परिणाम स्वरूप इटारसी से गुजरने वाली ट्रेनों में अनाधिकृत वेंडरो की समस्या को लगभग खत्म कर दिया गया है.