होशंगाबाद। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारियों भी ड्यूटी कर रहे हैं. जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी काम कर रही हैं. लेकिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन कितना संजीदा है इसकी बानगी होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के नंदरवाड़ा गांव में देखने को मिली.
ड्यूटी पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज - शिकायत थाना सिवनी मालवा
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी भी ड्यूटी कर रहे हैं. जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी काम कर रही हैं.
लॉकडाउन का पालन करवाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक युवक ने पहले तो धमकाया और फिर बंदूक लाकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली. पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से घटित हुआ कोई कुछ समझ पाता उसके पहले युवक पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. अपना कर्तव्य निभाने ड्यूटी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बंदूक अड़ाकर धमकी मिली.
इस घटना की शिकायत थाना सिवनी मालवा में सूचना दी गई साथ ही महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार सेवा कर रही हैं. प्रशासन और शासन को उनकी सुरक्षा का इंतजाम भी करना चाहिए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.