यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं - hoshangabad
होशंगाबाद जिलें में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अधिकारी यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
होशंगाबाद। जिले में वाहनों की चेकिंग का सिलसिला लगातार जारी है. परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया द्वारा जिले में यात्री वाहनों चेकिंग का कार्य लगातार जारी है. वाहन चालकों को ओवर लोडिंग न करने और वाहन को निर्धारित गति से चलाने की समझाईश दी जा रही है. साथ ही वाहनों में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार, फर्स्ट एड बॉक्स आदि की भी जांच कर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत सोमवार को अरटीओ अधिकारी 22 वाहनों की चेकिंग के दौरान सात वाहनों पर मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर 28 हजार से भी ज्यादा की चालानी कार्रवाई की है.