होशंगाबाद। जिले मे मंदिर से चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है. चोर ने सुहागपुर मंदिर से भगवान के आभूषण चुरा कर भागा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सुहागपुरा पुलिस ने सेमरीहरचंद में मंदिर से चोरी गये चांदी के तीन मुकुट को चोरी करनें वाले आरोपी को 24 घंटों में गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है.
होशंगाबादः पुलिस ने मंदिर से मुकुट चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - मुकुट चोरी करनें वाला गिरफ्तार
होशंगाबाद में सुहागपुर मंदिर से भगवान के आभूषण चुरा कर भागने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सेमरीहरचंद में मंदिर से चांदी के तीन मुकुट चोरी किये थे.
मामले में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसकी सूचना मिलने पर पचमढी पुलिस के सहयोग से आरोपी आनंद सोनी को पचमढी से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ मे आरोपी ने मुकुट चोरी करना कबूल किया. बताया गया की पुलिस ने आरोपी आनंद सोनी से चोरी किये चांदी के तीन मुकुट बरामद किये. जो कि कीमती 48 हजार रूपये के लगभग की मशरूका जब्त की गई.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई मे सोहागपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा, उपनिरीक्षक धर्मेद्र वर्मा,उपनिरीक्षक राधेश्याम पवार,सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल मालवीय, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, संजय,मोहसिन, अनिल, मुकुंद पवार, पचमढी थाना के पुलिस कर्मी राहुल, अतुल, शशिकान्त, रंजना शर्मा आदि पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा है.