होशंगाबाद। जिले में सर्दी के मौसम में सैकड़ों की संख्या में गरीबों को खुले आसमान के नीचे रातें गुजारनी पड़ रही हैं. जहां कल तक सपनों का महल था, वहां केवल मलवे के सिवा कुछ नहीं बचा है. सामान समेटे कई परिवार भूखे प्यासे पिछले 2 दिन से यूं ही रह रहे हैं. जी हां बंगाली कॉलोनी आजमगढ़ रोड पर 30 से अधिक परिवार आज सड़क पर आ गए हैं. इनकी बस इतनी सी गलती थी कि ये सरकारी जमीन पर रह रहे थे.
होशंगाबाद के बंगाली कॉलोनी के आजमगढ़ रोड स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे करीब 30 से अधिक परिवार पिछले 20 सालों से रहे थे, जिन्हें तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते रेल विभाग द्वारा हटा दिया गया है, जिसके चलते पिछले 2 दिन से यह परिवार अपना सामान लेकर सड़कों पर बैठ गया है. ये इस कड़ाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर हैं.