मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राचीन शिव मंदिर में चोरी, दान पेटी का ताला तोड़कर उड़ाए पैसे, घटना CCTV कैमरे में कैद - theft in shiv temple

सावन का महीना शुरू होने से पहले शहर के प्राचीन गणेश-शंकर मंदिर से अज्ञात व्यक्ति ने दान पेटी का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया.

मंदिर की दान पेटी पर डाला डाका

By

Published : Jul 8, 2019, 3:26 PM IST

होशंगाबाद। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा. चोर प्राचीन प्रसिद्ध गणेश-शंकर मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर सब लूटकर ले गए. इसकी जानकारी सुबह मंदिर आने पर मंदिर के पुजारी को लगी. मंदिर समिति ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है.

मंदिर की दान पेटी पर डाला डाका

वहीं अज्ञात व्यक्ति के द्वारा की गई चोरी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पूरी घटना रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. बता दें कि श्री गणेश-शंकर मंदिर शहर का एकमात्र प्राचीन शिव मंदिर है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है.

गौरतलब है कि शहर में पिछले कुछ महीने से लगातार चोरियां हो रही हैं. लगभग दो माह पूर्व थाना प्रभारी के घर पर लाखों की चोरी हुई थी. उसके बाद गांव नाहरकोला में एक साथ 5 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन इन सबके बावजूद पुलिस के हाथ खाली ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details