होशंगाबाद। इटारसी रेलवे स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक घायल हो गया. जिसे इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते युवक को जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि युवक अपने दोस्तों के साथ तिरूपति से दिल्ली जा रहा था.
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरा युवक, ट्रेन रोक युवक को पहुंचाया गया अस्पताल - hoshangabad news
होशंगाबाद के इटारसी में एक युवक ट्रेन से गिर गया, जिसे डायल-100 की मदद से अस्पताल ले जाया गया.
संपर्क क्रांति से गिरा युवक
हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक कैसे गिरा. घटना के बाद युवक के साथी डायल 100 की मदद से उसे अस्पताल लेकर गए, जहां गंभीर स्थिति के चलते उसे होशंगाबाद रेफर कर दिया गया है. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस इटारसी रेलवे जंक्शन पर नहीं रुकती है. घटना के बाद ट्रेन को रोका गया और युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.
Last Updated : Nov 13, 2019, 10:07 AM IST