होशंगाबाद। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही जिले के आसपास के जिलों में भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है. जिला प्रशासन को मौसम विभाग ने अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण इस बार बारिश कम हो रही है. बीते साल की तुलना में इस साल अभी तक मात्र 19 इंच बारिश हुई है, जबकि पिछले साल से इस समय तक 32 इंच बारिश हो गई थी. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के चलते जिले में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, जिला प्रशासन हुआ अलर्ट - Heavy rain warning in hoshangabad
होशंगाबाद जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि, बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के चलते जिले में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
असिस्टेंट साइंटिस्ट बीएस यादव ने बताया कि, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बना है, जो कि मध्य भारत में तेज बारिश कर सकता है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि, लगातार इसी तरह चक्रवात का दौर जारी रहेगा, जिससे वर्षा का अंत होते-होते औसतन बारिश हो जाएगी.