होशंगाबाद। इलाके में बारिश के कारण नदी-तालाब उफान पर हैं. भौंरा नदी पर बना पुल भी ओवर फ्लो चल रहा है. नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे पुल के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग - heavy rain in hoshangabad
बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं, जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर
कई राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. कुछ दो पहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया के ऊपर से बाइक निकाल रहे हैं, जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं प्रशासन का कोई भी अधिकारी,कर्मचारी इसे रोकने में नाकाम नजर आ रहा है. नदी में जलस्तर बढ़ने से नेशनल हाईवे-69 बंद हो गया है, जिससे बैतूल और होशंगाबाद का संपर्क टूट गया है.