होशंगाबाद। जिले में इटारसी के रेस्ट हाउस में कोरोना के खिलाफ जागरूकता के लिए प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें कहा गया, ‘कोरोना की वैक्सीन फिलहाल मास्क ही है’ स्लोगन लिखे पोस्टर और मॉडल के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी गई.
होशंगाबाद: कोरोना के खिलाफ जंग जारी, प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक - Corona in Hoshangabad
इटारसी के रेस्ट हाउस में कोविड 19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करने का संदेश देती हुई एक प्रदर्शनी लगाई गई. प्रर्दशनी में पोस्टर और मॉडल के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथों को हर बीस मिनट के दौरान धोते रहने के बारे में बताया गया.
यह प्रर्दशनी केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर द्वारा जनहित में लगाई गई. प्रदर्शनी को देखने होशंगाबाद विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, एसडीएम मदन रघुवंशी सहित अन्य लोग पहुंचे. राजेश पाराशर ने लोगों को बताया कि दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें. साथ ही मास्क का उपयोग करने से कोरोना वायरस अपने शरीर में कम मात्रा में जाता है और आपका शरीर इससे लड़ सकता है. हर हाल में मास्क का उपयोग ही कोरोना महामारी का बचाव है. प्रर्दशनी आज रेस्ट हाउस में लगाई गई है.