होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान में 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए, लेकिन इटारसी के सैमलवाड़ा खुर्द के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने यहां पर एक भी वोट नहीं डाला.
होशंगाबाद: 'पुलिया नहीं तो वोट नहीं' के साथ ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
इटारसी के सैमलवाड़ा खुर्द के ग्रामीणों ने पुलिया नहीं बनने पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने सुबह से यहां पर एक भी वोट नहीं डाला. ग्रामीणों का कहना है कि 'पुलिया नहीं तो वोट नहीं'.
होशंगाबाद के इटारसी तहसील के सैमलवाड़ा खुर्द के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोटिंग से दूरी बनाई रखी. इस दौरान तीन गांव के ग्रामीणों ने मतदान में भाग नहीं लिया. विरोध स्वरूप 1100 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया.
ग्रामीण दीपक सिंह चौधरी ने बताया कि हमने मतदान का बहिष्कार इसलिए किया है, क्योंकि क्षेत्र में बनने वाले फोरलेन हाईवे के कारण ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया गया है. निकासी के लिए बनने वाली पुलिया अभी तक नहीं बन पाई है, जिससे ग्रामीणों को शहर जाने के लिए काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. ग्रामीण दीपक ने कहा कि सभी ग्रामीणों ने चुनाव का शांतिपूर्ण बहिष्कार किया है.