होशंगाबाद।कोरोना से बढ़ मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है. वहीं हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोविड मामलों में कमी आने की बात कही थी. प्रदेश में बढ़ाए जा रहे कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो घरों से बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे है, तो वहीं दूसरे कई लोग हैं जिनमें जागरूकता भी बढ़ी है. कई जिलों में लोग खुद-ब-खुद सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग का पालन कर रहे है तो कई लोग वैक्सीनेशन लगवाने के साथ दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे है. होशंगाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के साथ कोरोना की गाइलाइन का भी पालन कर रहे है. प्रशासन लगातार प्रदेश की जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है पर कहीं न कहीं शहरी क्षेत्रों की बजाय ग्रामीण इलाकों में जागरूकता ज्यादा आई है.
ग्रामीण कर रहे कोरोना गाइडलाइन का बखूबी पालन, दूसरों को कर रहे जागरूक - HOSHANGABAD CORONA UPDATE
होशंगाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण ओरों के लिए मिसाल पेश कर रहे है. ग्रामीण कोरोना गाइडलाइन का अच्छी तरह पालन कर रहे है और दूसरें लोगो को भी पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
घरो से बेवजह निकलना किया बंद
कोरोना पॉजीटिव केस और मौतों के आंकड़े में इजाफा होता देख शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में लोगों ने गाइडलाइन का पालन करना शुरू कर दिया है और बेवजह घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी जरूरी काम से हमें बाहर जाना भी पड़ता है तो हम मास्क, गमछा और सेनेटाइजर पास रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन करते है. कई ग्रामीणों के कोरोना संक्रमित होने के बाद गांव वालों ने क्या-क्या सावधानिया बरतना है, ये खुद-ब-खुद सीख लिया है. ये ग्रामीण दूसरे तमाम लोगों के लिए एक उदाहरण भी बन रहे हैं.