होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पर ट्रेनों का सफर आज से फिर शुरु होगा. स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की और रेलों के नियमित संचालन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अंतिम दौर की तैयारियों को देखा. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान के साथ ही एसडीएम सतीश राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान, सिटी पुलिस से एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चौहान, डीसीआई बीएल मीना के अलावा रेलवे के डाक्टर्स और रेलवे के कमर्शियल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
दो माह से अधिक समय तक रेल संचालन पर लगे प्रतिबंध 31 मई को खत्म होने के बाद एक बार फिर 1 जून से रेलवे नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. यात्रियों को सफर के लिए कंफर्म टिकट लेना जरूरी होगा ही, साथ ही रेलवे की जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. सफर के दौरान यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा, स्टेशन पर ट्रेन के टाइम से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. स्टेशन पर पहुंचने पर उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और बाहर से आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग होगी.
आने-जाने के लिए अलग रास्ते
शहर से जाने वाले यात्रियों के लिए अलग और बाहर से आकर शहर में जाने वाले यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है. जो लोग शहर से बाहर जाने के लिए रेलों का सफर करने रेलवे स्टेशन पर आएंगे उनकी यहां स्क्रीनिंग होगी और रेलवे की गाइड लाइन का पालन करते हुए उनको प्लेटफार्म पर जाने के लिए मुसाफिरखाने तरफ से सीढियों के जरिये प्रवेश दिया जाएगा. जो यात्री ट्रेनों के जरिये बाहर से इटारसी शहर में आएंगे उनकी स्क्रीनिंग स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर होगी, इसके बाद ही उनको एस्केलेटर से बाहर किया जाएगा.
रेलवे और नगर प्रशासन की भूमिका
रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए सीढ़ियों के पास रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम स्क्रीनिंग के लिए तैनात रहेगी, जबकि आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग नगर प्रशासन की टीम एस्केलेटर के पास करेगी. फुट ओवरब्रिज को एक लाइन खींचकर दो हिस्सों में बांटा जाएगा और स्टेशन के भीतर जाने वाली सीढ़ियों से चढ़कर बायें तरफ से जाएंगे, रेलवे स्टेशन से बाहर जाने वाले यात्रियों को एस्केलेटर तरफ के हिस्से से बाहर जाना होगा. न तो फुट ओवरब्रिज पर अधिक भीड़ जुटने देंगे न ही प्लेटफार्म पर. यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद एक-एक करके छोड़ा जाएगा.