होशंगाबाद।लॉकडाउन में मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए नासिक से लखनऊ तक एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन की टाइमिंग में रेलवे ने तकनीकी कारणों से बदल दिया है. अब ये ट्रेन शनिवार सुबह 10 बजे नासिक से चलेगी, जो कि शनिवार की शाम लगभग 17.45 बजे इटारसी पहुंचेगी. यहां 5 मिनट रूक कर ट्रेन आगे रवाना हो जाएगी. इस दौरान रेलवे और आरपीएफ का स्टाफ चेंज होगा.
मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन का समय बदला, आज शाम को पहुंचेगी इटारसी - स्पेशल ट्रेन
लॉकडाउन में मजदूरों के लिए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाई है. जिसका समय बदल दिया गया है. ये ट्रेन नासिक से लखनऊ तक चलेगी जो इटारसी में 5 मिनट के लिए रुकेगी.
स्पेशल ट्रेन का समय बदला
रेलवे के डिवीजन कमर्शियल मैनेजर (DCM) नवदीप अग्रवाल के अनुसार इटारसी के टिकिट निरीक्षकाओंं को निर्देश दिए गए हैं कि वे ट्रेन के आने के समय प्लेटफॉर्म पर ड्रेस में मास्क लगाकर आरपीएफ के साथ समन्वय कर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहें. इटारसी से किसी भी व्यक्ति को इस ट्रेन में ना चढ़ने दिया जाए. उक्त ट्रेन 5 मिनिट रुकेगी, इस दौरान श्रमिकों को भी रेलवे स्टेशन पर उतरने ना दिया जाए. वहीं ट्रेन इटारसी के बाद झांसी और कानपुर में रुकेगी.