होशंगाबाद। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी ने पूरे देश को कंपा दिया है. प्रदेश के कई जिलों का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जिले में सबसे ज्यादा सर्दी इटारसी में पड़ रही है, यहां बारिश भी हो रही है, जिसके चलते जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय सुबह 9 बजे बाद करने का आदेश दिया है.
दो दिनों से हो रही बारिश से गिरा तापमान, विभाग ने स्कूलों का बदला समय - hoshangbabad latest news
इटारसी में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते शहर का तापमान भी गिरता जा रहा है. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 9 बजे के बाद स्कूल संचालित करने का आदेश दिया है.
इटारसी में दो दिनों से हो रही बारिश से गिरा तापमान
बीते दो दिनों से इटारसी में हो रही लगातार बारिश और ठंड से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में गिरावट के चलते लोग दोपहर तक घरों में दुबके रहते हैं. वहीं जिला शिक्षा विभाग के आदेश के बाद पालक और स्कूली बच्चे राहत महसूस कर रहे हैं.