होशंगाबाद। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से सीधा संवाद करने के लिए जाने जाते हैं. तो इसी क्रम में छोटे स्तर पर हाथठेला, रेहड़ी, फेरी और फुटपाथ पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले छोटे व्यापारियों के मन की बात सुनने की पहल होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा थाना प्रभारी संजय चौकसे ने की है.
थाना प्रभारी ने सुनी छोटे व्यापारियों की मन की बात, लोग कर रहे सराहना - Seoni Malwa Police Station
होशंगाबाद जिले में सिवनी मालवा के थाना प्रभारी संजय चौकसे ने छोटे व्यापारियों से बातचीत की है, साथ ही उनकी समस्याओं को सुना है.
थाना सिवनी मालवा परिसर में आयोजित इस बैठक में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए, व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के सवाल अधिकारियों के सामने रखे हैं. व्यापारियों की बात सुनने के बाद अधिकारियों ने दो दिन का समय लिया. थाना सिवनी मालवा के टीआई संजय चौकसे की इस पहल का निचले स्तर पर व्यापार करने वाले व्यापारियों ने सराहना की है. बैठक के साथ ये लोग काफी खुश नजर आए.
सभी व्यापारियों का कहना था कि इतने दिनों में हमारी किसी ने नहीं सुनी. टीआई साहब ने कम से कम हमारी बातों को सुनने के लिए हमें बुलाया. हम लोग बहुत खुश हैं कि अब हमारी बात भी सुनी जाने लगी है. कोई तो है जो बड़े लोगों के साथ-साथ हम गरीबों की भी चिंता करता है. पुलिस अब तक सख्ती दिखाती थी, लेकिन अब हमारी समस्याओं के समाधान की पहल भी थाना प्रभारी ने की है. इसको लेकर हम काफी अभिभूत हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं कि हमारी बात अधिकारियों तक पहुंची.