मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत - तीन लोग घायल

एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से गुस्साए लोगों ने हरदा-होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

एक की मौत

By

Published : Apr 11, 2019, 3:28 PM IST


होशंगाबाद। हरदा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोगों को गंभीर हालत में सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार का कहर
हादसे के बाद डायल 100 सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं, जिन्हें देखकर आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते हरदा-होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया. वहीं वरिष्ठ अधिकारी के समझाने के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया. लोगों का कहना है कि हरदा-होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर दौड़ने वाले वाहनों की गति को कम कराया जाए और मृतक के परिजनों सहित घायलों को आर्थिक सहायता दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details