होशंगाबाद।जिले के सरकारी अस्पताल को पुरस्कार के लिए चयनित करने राज्य से दो सदस्यीय कायाकल्प टीम बुधवार को सिवनी मालवा के अस्पताल पहुंची. टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर, प्रसूता, जनरल वार्ड, ओपीडी सहित सभी शाखाओं का संचालन देख उपस्थित स्टॉफ से उनके कर्तव्य पूछे. टीम ने मरीजों व प्रसूताओं को दी जाने सुविधाओं की जानकारी ली.
कायाकल्प टीम ने सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से भी लिया फीडबैक - The inspection team will submit the report to the senior office
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के सरकारी अस्पताल की रैंकिंग के लिए कायाकल्प की टीम जायजा के लिए पहुंची. टीम के सदस्यों ने अस्पताल की सभी ब्रांचों का जायजा लिया.
सरकारी अस्पताल एवं डॉक्टर्स क्वाटर लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार हुए हैं. जिला टीम ने पिछले दिनों इसका जायजा कर इसे 78.9 नंबर प्रदान किए हैं. बीएमओ के अनुसार 70 नंबर से अधिक सीएससी मिलने पर उसे रैंकिंग निर्धारण के लिए चयनित किया जाता है. राज्य टीम ने जिला टीम के अंक चयन के आधार पर कायाकल्प टीम से इसे चैक करवाया है.
कायाकल्प सदस्यों ने बताया कि सीट तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को देंगे. यदि रैंकिंग में अस्पताल फिट आता है तो फिर इसे नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. कायाकल्प टीम का व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन अस्पताल में स्टॉफ की कमी है, जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बेहतर नहीं चल सकती हैं. निरीक्षण से HR को अस्पताल स्टॉफ की स्थिति से अवगत कराया जाएगा.