होशंगाबाद। शराब दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला होशंगाबाद से 10 किलोमीटर दूर पवारखेड़ा है, जहां शराब की दुकान में घुसकर तीनों कॉन्स्टेबल ने तोड़फोड़ की थी
शराब की दुकान पर तोडफ़ोड़ करना पड़ा भारी, एसपी ने 3 आरक्षको को किया निलंबित - निलंबित
शराब दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. शराब की दुकान में घुसकर तीनों कॉन्स्टेबल ने तोड़फोड़ की थी
शराब की दुकान का मैनेजर राजकुमार शिवहरे ने बताया कि तीनों आरक्षक रात में शराब की दुकान बंद होने पर तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान दुकान के कर्मचारी ने दुकान खोली. धौंस जमाते हुए कॉन्स्टेबल गाली गलौच की इतना ही नहीं दुकान में उन्होंने शराब की कई बोतल भी तोड़ी. शराब दुकानदार के मैनेजर की राजकुमार की शिकायत पर तीनों आरोपी कॉन्स्टेबल अशोक, धर्मेंद्र बैठे, असरदास कलाम के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दो कॉन्स्टेबल असरदास कलाम और धर्मेंद्र गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं अशोक फिलहाल फरार है. तीनों आरक्षक रक्षित केंद्र में पदस्थ थे.