मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

26 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव - होशंगाबाद न्यूज

26 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण को लेकर होशंगाबाद के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा ने इस बारे में जानकारी दी.

Solar Eclipse
सूर्य ग्रहण

By

Published : Dec 25, 2019, 11:57 AM IST

होशंगाबाद। 26 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगना वाला है. भारत में सूर्य ग्रहण पूरे 2 घंटे 52 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण सुबह लगभग 8 बजे से शुरू हो जाएगा जो 10 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगा. सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह की भ्रांतियां बन रही है. इन्हीं सभी समस्याओं का निवारण करने ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा ने जानकारी दी.

सूर्य ग्रहण
  • ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा का कहना है कि व्यक्ति विशेष की बात करें तो जिस की जन्मपत्रिका में शुभ ग्रह बैठे हैं. शुभ ग्रह की महादशा चल रही है, उन्हें किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन विशेषकर गर्भवती महिलाओं को इसका विशेष ध्यान रखना होगा.
  • ज्योतिषाचार्य ने बताया पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में लगेगा.

ग्रहण का सूतक काल

  • सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले 25 दिसंबर रात 8:32 से ही सूतक लग जाएगा जो 26 दिसंबर की प्रातः11:09 तक रहेगा.
  • ग्रहण का असर ग्रहण लगने से 7 दिन पहले ही प्रारंभ हो जाता है और 15 दिन बाद तक रहता है.
  • इन राशियों पर होगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव
  • धनु राशि में सूर्य ग्रहण का असर पड़ेगा. सबसे ज्यादा खराब फल धनु राशि वालों के लिए ही रहेगा.
  • वैसे सूर्य को मिलाकर 6 ग्रह ग्रहण के चपेट में रहेंगे. इसलिए मेष, वृषभ ,मिथुन, कर्क, सिंह ,कन्या, वृश्चिक, धनु ,मकर और मीन पर कुछ ना कुछ खराब फल दिखाई देता है.
  • तुला और कुंभ राशि वालों को लाभ हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details