होशंगाबाद। 26 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगना वाला है. भारत में सूर्य ग्रहण पूरे 2 घंटे 52 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण सुबह लगभग 8 बजे से शुरू हो जाएगा जो 10 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगा. सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह की भ्रांतियां बन रही है. इन्हीं सभी समस्याओं का निवारण करने ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा ने जानकारी दी.
- ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा का कहना है कि व्यक्ति विशेष की बात करें तो जिस की जन्मपत्रिका में शुभ ग्रह बैठे हैं. शुभ ग्रह की महादशा चल रही है, उन्हें किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन विशेषकर गर्भवती महिलाओं को इसका विशेष ध्यान रखना होगा.
- ज्योतिषाचार्य ने बताया पंचांग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में लगेगा.