होशंगाबाद।राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को होशंगाबाद पहुंचकर जिले के आला अधिकारियों से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. जिले के आला अधिकारियों ने बैठक में बताया कि होशंगाबाद में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय रणनीति अपनाई गई है. जिसके तहत जिला मुख्यालय समेत समस्त विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया गया है. जिले के सभी ब्लॉकों में निरीक्षण कर सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. जहां ऑक्सीजन, बेड्स, आवश्यक दवाओं और अन्य संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ बेहतर प्रबंधन भी किया जा रहा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का चयन कर उन्हें औषधि किट के वितरण का काम लगातार जारी हैं. वहीं, सर्किट हाउस में बैठक के बाद राज्यपाल पचमढ़ी के लिए रवाना हुई है.
- बैठक में बोले अधिकारी
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में किल कोरोना अभियान (kill corona abhiyan) के तहत सर्वे और औषधि किट बांटने के लिए ग्रामवार दो दल बनाए गए हैं. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले में कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी ढंग से पालन किया गया है. साथ ही समस्त 421 पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा खुद ही जनता कर्फ्यू के पालन हेतु कार्रवाई की जा रही है. कोविड नियंत्रण हेतु किए गए सघन प्रयासों के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं. जिले में पॉजिटिविटी रेट घट रहा है और रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा हैं.