मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, भारी मात्रा में पाम ऑयल किया जब्त - होशंगाबाद दुकानदारों के कारखानों में छापे मारने की प्रकिया शुरू

खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन विभाग नें इंडस्ट्रीज इलाके में नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है,इस फैक्ट्री से विभाग को दूषित1260 लीटर पाम ऑयल मिला है जिसको जब्त कर लिया गया है.

नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई

By

Published : Jul 29, 2019, 5:12 PM IST

होशंगाबादI त्योहारों का सीजन आने बाद से लगातार खाद्य विभाग लगातार एक्टिव है,हर छोटे-बड़े दुकानदारों के कारखानों में छापे मारने की प्रकिया शुरू कर दी है,हाल ही में विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है .वहीं एक इंडस्ट्रीज इलाके में नमकीन फैक्ट्री का मामला सामने आया है. जहां नमकीन दूषित तरीके से बनाया जा रहा था खाद्य विभाग ने दूषित 1260 लीटर पाम ऑयल जब्त किया.
नमकीन में उपयोग किए जाने वाली दूषित सामग्री भी जब्त की गई है.जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है ,प्रशासन ने हर तरह के खुले तेल पर पाबंदी लगाई है.

नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई

लेकिन फैक्ट्री मालिक पैसा बचाने के लिए घटिया क्वॉलिटी का सामान उपयोग करते हैं, फैक्ट्री में गंदगी भी पाई गई जिससें जिला खाद्य अधिकारी ने फैक्ट्री की सफाई करने करने का आदेश दिया है. मुख्य सचिव के आदेश के बाद से जिले में खाद्य प्रदूषित खाद्य सामग्री की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। ओर ये करवाई जारी रहने की उम्मीद है ।लगातार खाद्य विभाग की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details