होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर जनसाधारण एक्सप्रेस का इंजन करीब 12 किलोमीटर दूर जाकर फेल हो गया. जिसके चलते दो ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. वहीं यात्रियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इंजन फेल होने के बाद 12 किमी 'उल्टे पांव' लौटी जनसाधारण एक्सप्रेस, जानें पूरा मामला - एमपी न्यूज
इटारसी रेलवे जंक्शन पर जनसाधारण एक्सप्रेस का इंजन करीब 12 किलोमीटर दूर जाकर फेल हो गया. जिसके चलते दो ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं.
ट्रेन
जनसाधारण एक्सप्रेस का इंजन शनिवार को गुर्रा के आगे फेल हो गया. अधिकारियों की जानकारी मिलने के बाद इटारसी में दूसरा इंजन भेजा गया. इसके बाद करीब 12 किमी तक ट्रेन को वापस इटारसी लाया गया. जहां इंजन बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया.
जनसाधारण एक्सप्रेस को ब्रेक करने की वजह से इसी ट्रैक पर बनारस की ओर जा रही जबलपुर आउटर से महानगरी एक्सप्रेस को भी प्लेटफार्म पर वापस रोका गया. साथ ही एलटीटी-मंडुआडीह भी प्रभावित हुई.